Rain Alert: अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानिए अगले 7 दिनों का मौसम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हाल ही में रामबन में बहुत बारिश हुई, जिसके कारण भयंकर बाढ़ आई। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी लगातार बारिश और तेज हवा के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को मुश्किलें हो रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत में और ज्यादा बारिश हो सकती है।

असम में भारी बारिश

असम के गुवाहाटी में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। इसके कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया और लोग परेशान हो गए। गुवाहाटी के चिड़ियाघर रोड, आरजी बरुआ रोड, जीएस रोड, और अन्य इलाकों में पानी जमा हो गया। इस दौरान तेज हवा भी चली, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ बन गई है। इन मौसम प्रणालियों के कारण पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक भारी बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना है। हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

कहीं-कहीं और बारिश

22 से 27 अप्रैल तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 23 और 25 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान है। कर्नाटका और आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है। आंध्र प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News