देह व्यापार का पर्दाफाश: होटल रूम्स में होती थी डीलिवरी, मुंबई पुलिस ने पकड़ी शातिर महिला दलाल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई शहर की चमक-दमक के पीछे चल रही अंधेरी दुनिया का एक और चेहरा बेनकाब हो गया है। काला चौकी पुलिस ने एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों को गुमराह कर उन्हें होटलों में भेजने का गंदा खेल चला रही थी। पुलिस की मुस्तैदी से इस रैकेट का पर्दाफाश हो गया और चार युवतियों को महिला दलाल के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया गया।

कैसे सामने आया मामला?
मुंबई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में युवतियों को अवैध गतिविधियों में जबरन शामिल किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया और जैसे ही सौदा तय हुआ, 26 वर्षीय महिला दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया।

व्हाट्सएप बना था सौदे का ज़रिया
जांच में सामने आया कि महिला दलाल व्हाट्सएप के ज़रिए ग्राहकों से डील करती थी। ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक वह युवतियों को होटलों में भेजती थी। इस मामले में उसने एक युवती का सौदा 30 हजार रुपये में किया था। कुल चार युवतियों की डील लगभग 1.20 लाख रुपये में तय की गई थी।

होटल से छुड़ाई गईं चार युवतियां
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद महिला सुधारगृह भेज दिया गया है। इन युवतियों को मानसिक और शारीरिक रूप से रेस्क्यू कर पुनर्वास की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

महिला के खिलाफ दर्ज हुआ केस
महिला दलाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पिटा एक्ट (PITA Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर तरीके से काम कर रही थी और ग्राहकों से सौदा तय करने के बाद युवतियों को होटल में डिलीवर करती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News