Bank Holidays!26, 27, 29 और 30 अप्रैल को बैंकों में रहेगी छुट्टी, जल्द से निपटा लें अपने काम

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क : अप्रैल महीना खत्म होने से पहले देशभर में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। 26 और 27 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया और बसवा जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

26 अप्रैल 2025 

इस दिन चौथा शनिवार है और RBI के नियमों के अनुसार, इस दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 26 अप्रैल को गौरी पूजन का पर्व भी है, जिससे कई राज्यों में छुट्टी का असर रहेगा।

PunjabKesari

27 अप्रैल 2025 

26 अप्रैल के बाद 27 अप्रैल को रविवार है, इस दिन भी सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

29 अप्रैल 2025 

29 अप्रैल को परशुराम जयंती के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन यहां के निवासी बैंकिंग सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

PunjabKesari

30 अप्रैल 2025 

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया और बसवा जयंती के अवसर पर कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News