Gold Rate Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना – जानें 10 ग्राम 24 और 22 कैरेट सोने का भाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में सोने के भाव में गिरावट का सिलसिला बुधवार 16 अप्रैल 2025 को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। निवेशकों और खरीदारों के लिए यह राहत की खबर हो सकती है, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले तक सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। वहीं चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने की कीमत में करीब ₹300 तक की कमी
आज बुलियन मार्केट में सोने की कीमत में करीब ₹300 तक की कमी देखी गई, जिससे देश के कई शहरों में सोना 95,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, नोएडा और लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 95,320 रुपये तक रहा, जबकि 22 कैरेट सोना 87,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में सबसे कम भाव देखने को मिला, जहां 22 कैरेट सोना 85,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी में ₹100 की गिरावट
चांदी की बात करें तो इसमें भी आज ₹100 की गिरावट देखी गई है और अब इसका दाम 99,700 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। चांदी में हाल के दिनों में तेजी देखी गई थी, लेकिन अब उसमें भी थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है।

सोने की कीमतों में इस गिरावट के पीछे वैश्विक स्तर पर बन रहे तनावपूर्ण हालात हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव (टैरिफ वॉर) ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की चाल को प्रभावित किया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। लेकिन अगर टैरिफ वॉर गहराया, तो आने वाले छह महीनों में सोने की कीमत 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकती है। वहीं अगर हालात सुधरे, तो यह गिरकर 75,000 रुपये के स्तर तक भी आ सकता है।

भारत में सोने की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं – जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रदर्शन, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, आयात शुल्क और देश में मांग-आपूर्ति का संतुलन। त्योहारों और शादियों के मौसम में मांग बढ़ने से कीमतें तेजी से ऊपर जाती हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News