उत्तराखंडः चकराता में तेज तूफान से खिसकी चट्टान, 10 लोगों की मौत...5 घायल

punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 02:09 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान के गिरने से उसके नीचे दबकर 10 मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जाती है। देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि कल आधी रात के बाद करीब एक बजे त्यूनी-हनोल मार्ग पर हुई इस घटना के समय मजदूर सो रहे थे और आंधी तूफान के दौरान अचानक चट्टान के नीचे आ गिरने से उसके नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत बचाव और राहत कार्य चलाया गया। चट्टान के नीचे से 10 मजदूरों के शव बरामद हो गए हैं जबकि पांच अन्य अभी घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत नाजुक है और उसे उपचार के लिए देहरादून लाया जा रहा है। रमन ने बताया कि ये सभी मजदूर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत बन रहे मार्गों पर काम कर रहे थे और पहाड़ की ओट में बनाई गई झोपड़ियों में रह रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News