खाई में गिरा खनन वाहन: भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत, 4 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बोर खनन वाहन के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी।

क्या कहती पुलिस?
कबीरधाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना कुकदुर थानाक्षेत्र के चाटा गांव में तड़के उस समय हुई, जब वाहन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था। बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि वाहन में नौ लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि चार अन्य घायलों का इलाज जारी है। बघेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें...
- 'शुक्रवार रात को निकलेगी जिंदा', बाबा ने मृत महिला को गोबर में दफनाकर किया तंत्र-मंत्र

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से अंधविश्वास से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तम्बौर थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव में सर्पदंश से 60 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने की बजाय, एक बाबा की सलाह पर उसे गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News