तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 5 मजदूरों की हुई मौत, कई हुए घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:24 PM (IST)

National Desk : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी क्षेत्र में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरी फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई और चारों ओर मलबा बिखर गया। बताया गया है कि आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई लोग घायल भी हो गए। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से उठता धुआं और पटाखों की तेज आवाजें आसपास के इलाकों तक सुनाई दीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और बचाव दल के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूरी यूनिट को लगी आग
पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से घना धुआं निकलने लगा और पटाखों के फटने जैसी आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

काबू में है स्थिति
दमकल और बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धमाके के बाद फैली आग अब पूरी तरह से काबू में है। वर्तमान में घटनास्थल से मलबा हटाने का कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा शिवकाशी के पास स्थित एक निजी पटाखा फैक्ट्री में हुआ। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं, जबकि पुलिस की टीम घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News