Heavy Rain Alert: तबाही लेकर लौट रहा है तूफान! 12 राज्यों में भीषण बारिश और आंधी का तांडव, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि एक बार फिर से तूफान तबाही लेकर लौट रहा है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान का तांडव देखने को मिल सकता है। जहां एक ओर किसानों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। IMD ने अलर्ट जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि अगले कुछ दिन मौसम बेहद खतरनाक हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से लेकर मुंबई, गुजरात, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत (12 राज्यों) तक तेज मौसमी गतिविधियों के आसार हैं।

दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में झमाझम बारिश की तैयारी

उत्तर भारत में हल्की से मध्यम हवाओं के साथ बादल छाए हुए हैं। दिन में सूरज की आंखमिचौली के कारण उमस बढ़ गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में तेज आंधी और भारी बारिश शुरू हो सकती है। 6 से 9 जुलाई तक दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने, ओलावृष्टि और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की भी आशंका है।

बिहार में तेज बारिश और वज्रपात का खतरा

बिहार के लिए IMD ने विशेष अलर्ट जारी किया है। 6 से 9 जुलाई तक पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधेपुरा, समस्तीपुर समेत लगभग 20 जिलों में मध्यम से भारी मानसूनी बारिश का अनुमान है।

इस दौरान:

  • वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं

  • बाढ़ की स्थिति बन सकती है

  • तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी

लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है और खेतों या खुले इलाकों में न जाने की चेतावनी दी गई है।

पहाड़ों पर खतरा, बादल फटने की आशंका

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। पहाड़ों में रहने वाले और यात्रा कर रहे लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बर्फबारी नहीं लेकिन तेज बारिश के कारण सड़कें बंद हो सकती हैं और जलप्रवाह तेज हो सकता है।

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

देश के पश्चिम और मध्य हिस्सों में भी तेज बारिश के संकेत मिल रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 24 घंटों के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में लोगों को यात्रा टालने, निचले इलाकों से बचने और स्थानीय प्रशासन की सलाह मानने की अपील की गई है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का खतरा

असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर और मेघालय में लगातार बारिश हो रही है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, यहां मौसमी गतिविधियां बनी रहेंगी, जिससे बाढ़ और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यहां हल्की से भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इन राज्यों में किसानों के लिए यह बारिश फायदे की हो सकती है लेकिन शहरों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।

प्रमुख शहरों का तापमान (6 जुलाई के आसपास)

शहर न्यूनतम °C अधिकतम °C
दिल्ली 29 35
मुंबई 29 30
पटना 28 35
लखनऊ 28 33
भोपाल 23 27
जयपुर 27 34
शिमला 20 25
देहरादून 25 29
कश्मीर 15 19
चंडीगढ़ 29 34
बेंगलुरु 22 28
हैदराबाद 24 31

IMD की नागरिकों को सलाह

  • बिजली चमकते समय खुले मैदान में न जाएं

  • भारी बारिश के दौरान पेड़ों और कमजोर ढांचों के पास न खड़े हों

  • वाहन सावधानी से चलाएं और जलभराव वाली सड़कों से बचें

  • बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रखें

  • आपातकालीन नंबर और जानकारी अपने पास रखें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News