10 Rupee Coins: 10 रुपये के सिक्के को लेकर RBI ने जारी किया स्पेशल नोटिफिकेशन, लोगों और व्यापारियों से खास अपील, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी से लेकर दुकानदार और सार्वजनिक परिवहन तक---हर जगह 10 रुपये के सिक्कों को लेकर एक अजीब सी असमंजस की स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। कभी कोई बड़ा सिक्का देखकर संदेह जताता है, तो कभी कोई छोटा सिक्का लौटाकर कहता है - "ये नहीं चलेगा!" लेकिन अब इस भ्रम को खत्म करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ कर दिया है कि बाजार में चल रहे 10 रुपये के सभी 14 डिज़ाइन पूरी तरह वैध हैं और इनका उपयोग निसंकोच किया जा सकता है। 

RBI ने नोटिफिकेशन में आम लोगों और व्यापारियों से एक खास अपील की गई है। देशभर में 10 रुपये के सिक्कों को लेकर फैली भ्रांतियों और उनके अस्वीकार किए जाने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए RBI ने स्पष्ट किया है कि सभी वैरायटी के 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह से वैध और चलन में स्वीकार्य हैं।  

सिक्कों के डिज़ाइन से नहीं होती वैधता तय
RBI के मुताबिक, 10 रुपये के सिक्कों के कई डिज़ाइन मौजूद हैं – कुछ बड़े, कुछ छोटे, कुछ पर किरणों की आकृति बनी है, तो कुछ पर नहीं। मगर इससे सिक्के की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ता। बैंक ने जोर देकर कहा है कि चाहे सिक्का किसी भी डिज़ाइन का हो, वह कानूनी रूप से मान्य (Legal Tender) है और उसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता।

लोगों में फैला भ्रम – किरणें गिनकर तय हो रही है वैधता!
आम धारणा बन चुकी है कि जिन सिक्कों में ऊपर की ओर 15 किरणें होती हैं, वही असली हैं और जिनमें कम किरणें हैं, वे नकली। लेकिन यह पूरी तरह भ्रामक है। RBI ने बताया कि वर्तमान में दो तरह के प्रमुख सिक्के प्रचलन में हैं –
15 किरणों वाला सिक्का (इसमें ₹ का चिह्न नहीं होता)
10 किरणों वाला सिक्का, जिसमें ₹ का साइन दिखाई देता है
दोनों ही डिज़ाइन असली और पूरी तरह वैध हैं।

 इतिहास की झलक: कब जारी हुए कौन से सिक्के?
15 किरणों वाले सिक्के उस समय के हैं, जब ₹ का प्रतीक चिह्न जारी नहीं हुआ था। जबकि 10 किरणों वाले सिक्के 22 जुलाई 2011 को जारी किए गए थे और इनमें ₹ साइन साफ तौर पर देखने को मिलता है।

RBI की अपील – हर डिज़ाइन को स्वीकारें, करें जागरूकता
RBI ने इस संबंध में विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है, ताकि लोगों के बीच फैली अफवाहों और गलतफहमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के 10 रुपये के सभी प्रकार के सिक्कों को स्वीकार करें और इनकार न करें। खासतौर से सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो, टैक्सी आदि में इन सिक्कों को अस्वीकार करना कानूनन गलत है।

 शंका हो तो करें 14440 पर कॉल
यदि किसी को फिर भी कोई संदेह या जानकारी चाहिए, तो वह RBI द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 14440 पर कॉल कर सकता है। वहां से सभी संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 ये बातें रखें याद
सभी 14 डिज़ाइन के 10 रुपये के सिक्के वैध हैं
डिज़ाइन, आकार या किरणें – किसी से भी सिक्के की वैधता तय नहीं होती
15 किरणों वाला सिक्का भी असली है, भले उस पर ₹ का चिन्ह न हो
10 किरणों वाला सिक्का ₹ चिन्ह के साथ है और 2011 से प्रचलन में है
सिक्कों को लेकर किसी भी भ्रम की स्थिति में 14440 पर संपर्क करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News