10 gram gold price: Gold में बड़ा धमाका तय, अगले हफ्ते कीमतों में आएगा तूफान...जानें कितने का मिलेगा 10 ग्राम सोना

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 07:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  अगले सप्ताह सोने की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर इंडेक्स की कमजोरी, और निवेशकों की 'सेफ हेवन' यानी सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अमेरिकी महंगाई और खुदरा बिक्री के आँकड़े भी इस कीमती धातु की चाल को प्रभावित करेंगे।

 ग्लोबल फैक्टर: कमजोर डॉलर और कारोबारी अनिश्चितता
कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, और सोना परंपरागत रूप से ऐसा ही एक साधन माना जाता है। एलकेपी सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतीन त्रिवेदी का कहना है कि यदि सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर टिकता है, तो इसमें और तेजी संभव है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोना और महंगा हो सकता है।

 टैरिफ, ट्रम्प और ट्रेड टेंशन
सोने की कीमतों में वृद्धि के पीछे एक बड़ा कारण वैश्विक व्यापार तनाव है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा और ब्राजील पर 35% से 50% तक के नए टैरिफ लगाए जाने से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इसका सीधा असर निवेश धारणा पर पड़ा है और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग तेज हो गई है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख हरीश वी. ने बताया कि अमेरिका-ईरान तनाव और अमेरिका में मजबूत नौकरियों के आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में अस्थायी गिरावट आई थी, लेकिन नई व्यापारिक नीतियों ने फिर से इसे मजबूती दी है।

घरेलू बाजार में 3% की तेजी, क्या 1 लाख के पार जाएगा सोना?
पिछले दो सप्ताह में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। एंजेल वन के रिसर्च हेड प्रथमेश माल्या के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोना 94,951 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97,830 रुपये तक पहुंच गया, जो करीब 3% की बढ़ोतरी है। उन्होंने इसके पीछे ट्रम्प प्रशासन द्वारा तांबा, एल्यूमीनियम और फार्मा उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने को जिम्मेदार ठहराया है।

माल्या का अनुमान है कि अगर मौजूदा परिस्थितियां बनी रहीं तो MCX पर सोने की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। वेंचुरा सिक्योरिटीज़ में कमोडिटीज हेड एन एस रामास्वामी का कहना है कि कॉमेक्स पर सोना 3,360 डॉलर के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर को पार कर चुका है। अगर यह स्तर बनाए रहता है, तो आगे की तेजी लगभग तय मानी जा रही है। शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड वायदा 1.15% बढ़कर 3,364 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News