भीषण सड़क हादसाः 4 मासूमों समेत 5 की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे सभी
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव इलाके में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी।
स्विमिंग पूल से लौटते वक्त हुआ हादसा
36 वर्षीय दानिश, निवासी मोहल्ला रफीक नगर, मजीदपुरा, बुधवार की शाम अपने परिवार के बच्चों को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। रात करीब 10 बजे सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक पर सवार दानिश के साथ उसकी दो बेटियां, भतीजा और एक पड़ोसी की बेटी मौजूद थी।
घटना के बाद सभी लोग सड़क पर दूर तक उछलकर गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। कुछ की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी को पुलिस ने तत्काल स्थानीय देवनंदनी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई और वाहन जब्त
हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस वाहन से टक्कर हुई, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार में मातम, पूरे मोहल्ले में शोक
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दानिश की पत्नी और अन्य परिजन सदमे में हैं। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग की है। इलाके में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्र होकर दोषियों की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।