'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- 'भारत के खिलाफ किसी एक्शन की सोचे भी न पाकिस्तान वर्ना...'

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:09 PM (IST)

Washington: भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर, उम्मीद है यह जल्द खत्म होगा: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, सात मई (भाषा) भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के कुछ घंटों बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उम्मीद है कि यह ‘जल्द खत्म होगा।'  उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत के स्ट्राइक खिलाफ किसी भी  एक्शन की न सोचे वर्ना उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है।

 

एक्स पर एक पोस्ट में, रुबियो ने कहा, ‘‘मैं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं। उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी।'' वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ‘हमलों के तुरंत बाद' रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। ये नपी-तुली और जिम्मेदाराना थी तथा इस बात का ध्यान रखा गया कि यह और न बढ़े। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।''

 

इसमें कहा गया है कि ‘‘हमलों के तुरंत बाद'' एनएसए डोभाल ने रुबियो से बात की और ‘उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।' विज्ञप्ति में कहा गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक क्रूर और जघन्य हमले में आतंकवादियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी। इसमें कहा गया है, ‘‘भारत के पास विश्वसनीय सुराग, तकनीकी जानकारी, जीवित बचे लोगों की गवाही और अन्य सबूत हैं जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।'' इसमें कहा गया है, ‘‘उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करेगा। लेकिन, पिछले पखवाड़े के दौरान पाकिस्तान ने हकीकत से इनकार किया है और भारत के खिलाफ झूठे अभियान चलाने का आरोप लगाया है।''  

 

 इससे पहले भारत के सैन्य हमले के तुरंत बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई ‘बहुत जल्द' समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है।'' ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News