पहले महिला ने बनाए शारीरिक संबंध, फिर खुद ही रिकॉर्ड कर डाला अपना ही Private Video, जानें आखिर उसने...

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक रूह को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया बल्कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए खुद की जान और इज्जत जोखिम में डालकर सबूत भी जुटाए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और उसके द्वारा सौंपे गए वीडियो साक्ष्य के आधार पर आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दवाई देने के बहाने किया था बेहोश

घटना की शुरुआत करीब तीन महीने पहले 19 सितंबर को हुई थी। खोराबार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता जिसका पति विदेश में काम करता है किसी काम से बाजार गई थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर वह मजनूं तिराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची। स्टोर संचालक किशुन गुप्ता महिला का परिचित था। आरोप है कि किशुन ने मदद के बहाने महिला को दुकान के अंदर बुलाया उसे दवाई दी और आराम करने को कहा। दवाई खाते ही महिला बेहोश हो गई जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

 

यह भी पढ़ें: Condoms बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, अब प्रमोटर के फैसले पर टिकी नजर

 

ब्लैकमेलिंग का शिकार और महिला का साहसिक फैसला

पिछले तीन महीनों से आरोपी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ बार-बार जबरदस्ती कर रहा था। पीड़िता काफी समय तक मानसिक तनाव और अवसाद में रही। वह पुलिस के पास जाना चाहती थी लेकिन उसे डर था कि बिना ठोस सबूत के पुलिस उसकी बात नहीं मानेगी।

सबूत जुटाने की योजना 

आरोपी को कानून के शिकंजे में कसने के लिए महिला ने एक कड़ा फैसला लिया। जब आरोपी दोबारा उसके पास आया तो महिला ने चुपके से अपना मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग ऑन कर दी और आरोपी की करतूत को कैमरे में कैद कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: 5-Star से लेकर सस्ते Hotels तक हमेशा ही क्यों बिछाई जाती है सफेद बेडशीट? जानें इसके पीछे का कारण

 

पुलिस के सामने खुला राज, आरोपी गिरफ्तार

महिला जब हाथ में वीडियो साक्ष्य लेकर थाने पहुंची तो रिकॉर्डिंग देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। महिला ने बताया कि उसने यह वीडियो अपनी मजबूरी में बनाया ताकि वह अपनी सच्चाई साबित कर सके। फिलहाल मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया। वहीं CO कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी किशुन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News