मिशिगन यूनिवर्सिटी फायरिंग में दो की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 11:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। डेट्रॉइट फ्री प्रेस के मुताबिक पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है। माउंट प्लेजेंट के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक संदिग्ध शख्स की उम्र 19 साल है। राज्य के पुलिस अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

यह यूनिवर्सिटी डेट्रॉइट से करीब 200 किमी की दूरी पर स्थित है। अमिरकी पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी के कैंपबेल हॉल में हुई। कुछ दिन पहले फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई थी। फ्लोरिडा की घटना के लगभग दो हफ्ते बाद यह घटना हुई है।

मिशिगन यूनिवर्सिटी के पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग स्थिति की निगरानी कर रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका शराब, तम्बाकू, फायर आर्म्स और विस्फोटक ब्यूरो ने ट्विटर पर कहा कि वह सहायता के लिए विशेष एजेंट यूनिवर्सिटी भेज रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News