Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दो दर्जन के करीब ट्रेनें हुई कैंसेल, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अप्रैल के महीने में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने इस महीने देश के अलग-अलग रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनें तकनीकी वजहों से बंद की गई हैं तो कुछ को रखरखाव और निर्माण कार्यों के चलते कैंसिल किया गया है। रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हो सकती है। भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा मानी जाती है। रोजाना करीब 13 हजार यात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं जिनमें हर दिन करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। ऐसे में जब किसी रूट की ट्रेन रद्द होती है तो उसका असर बड़ी संख्या में यात्रियों पर पड़ता है।

क्यों कैंसिल हो रही हैं ट्रेनें?

रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की जो मुख्य वजहें बताई हैं उनमें रेलवे ट्रैक का रखरखाव, तकनीकी काम, इंजन या कोच की उपलब्धता, मौसम संबंधी कारण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन ने इस संबंध में विशेष सूचना जारी करते हुए अप्रैल महीने में रद्द ट्रेनों की एक लंबी लिस्ट साझा की है।

कब से कब तक रहेंगी ट्रेनें रद्द?

ज्यादातर ट्रेनें 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक के बीच अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द हैं जबकि कुछ विशेष तारीखों को ही रद्द की गई हैं। इसलिए यह जरूरी है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस ज़रूर जांच लें।

अप्रैल में रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

नीचे कुछ प्रमुख रद्द ट्रेनों की लिस्ट दी गई है जिनसे लाखों यात्रियों को असुविधा हो सकती है:

रायगढ़ और बिलासपुर सेक्शन

  • 11 अप्रैल से 24 अप्रैल: 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू

  • 11 अप्रैल से 24 अप्रैल: 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

  • 10 अप्रैल से 23 अप्रैल: 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

  • 10 अप्रैल से 23 अप्रैल: 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू

टाटानगर और इतवारी रूट

  • 10 अप्रैल से 23 अप्रैल: 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 11 अप्रैल से 24 अप्रैल: 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 11 अप्रैल से 24 अप्रैल: 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

  • 11 अप्रैल से 24 अप्रैल: 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

संतरागाछी और जबलपुर रूट

  • 6 अप्रैल, 23 अप्रैल: 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

  • 17 अप्रैल, 24 अप्रैल: 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस

दरभंगा और सिकंदराबाद रूट

  • 11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल: 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

  • 8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल: 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

संतरागाछी-पुणे और भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस

  • 12, 19 अप्रैल: 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस

  • 14, 21 अप्रैल: 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • 10, 14, 17, 21 अप्रैल: 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस

  • 12, 16, 19, 23 अप्रैल: 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

हावड़ा-मुंबई और पटना-बिलासपुर रूट

  • 11, 18 अप्रैल: 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस

  • 13, 20 अप्रैल: 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 11, 18 अप्रैल: 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस

  • 13, 20 अप्रैल: 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस

अन्य प्रमुख ट्रेनों की जानकारी

  • एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दुरन्तो, पुणे-हावड़ा दुरन्तो, हटिया-एलटीटी, आजाद हिन्द एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस भी विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी।

क्या करें यात्री?

  • रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप से ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

  • अगर आपकी बुकिंग रद्द ट्रेन में है तो पूरा रिफंड ऑटोमैटिक IRCTC अकाउंट में लौट आएगा।

  • स्टेशन से टिकट लेने वालों को टिकट काउंटर पर जाकर रिफंड लेना होगा।

  • विकल्प के तौर पर अन्य ट्रेनों की जांच करके योजना बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News