Railway Cancelled Trains List: यात्रियों के लिए अलर्ट! रेलवे ने कैंसिल की 10 रेगुलर ट्रेनें, सफर से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:46 AM (IST)

Railway Cancelled Trains List: अगर आप छत्तीसगढ़ में ट्रेन से रोज़ाना सफर करते हैं तो 6 से 8 दिसंबर के बीच आपकी यात्रा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर डिवीजन में निपनिया और भाटापारा स्टेशनों के बीच एक महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन का काम शुरू होने जा रहा है। रेलवे ट्रैक पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग लागू करने के लिए कुछ समय तक नॉन-इंटरलॉकिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसकी वजह से 10 लोकल ट्रेनें अस्थायी रूप से कैंसिल कर दी गई हैं।

यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर

ये सभी ट्रेनें रोज़ाना बड़ी संख्या में यात्रियों पर निर्भर रहती हैं खासकर रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और गेवरा रोड के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इससे सीधे तौर पर असर झेलना पड़ेगा। रोज़ाना ऑफिस या काम से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ा झटका है।

यह फैसला क्यों लिया गया?

रेलवे का कहना है कि यह पूरा काम ट्रेन ऑपरेशन में सुरक्षा स्तर मजबूत करने और रूट की क्षमता (Line Capacity) बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ऑटोमैटिक सिग्नलिंग से भविष्य में ट्रेनों की गति (Speed), सुरक्षा बढ़ेगी और देरियां कम होंगी। इससे एक ही ट्रैक पर ज़्यादा ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाया जा सकेगा और ट्रैफिक मैनेजमेंट भी बेहतर होगा।

 

यह भी पढ़ें: राहत की खबर! IndiGo की फ्लाइट सर्विस धीरे-धीरे होगी बहाल, Delhi Airport ने जारी की एडवाइजरी

 

6 से 8 दिसंबर तक कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची

रायपुर रेलवे डिवीजन के अनुसार ये ट्रेनें निम्नलिखित तारीखों पर कैंसिल रहेंगी:

1. 6 और 7 दिसंबर (दो दिन) को कैंसिल रहने वाली 7 ट्रेनें:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
68746 रायपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
58205 रायपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर

2. 7 और 8 दिसंबर (दो दिन) को कैंसिल रहने वाली 3 ट्रेनें:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–रायपुर पैसेंजर
68745 गेवरा रोड–रायपुर मेमू पैसेंजर

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस अपरिहार्य असुविधा के लिए सहयोग करें और इन दो दिनों के लिए अपनी यात्रा की योजना में बदलाव कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News