Vande Bharat Sleeper Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन राज्यों में जल्द दौड़ेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग का बड़ा Update

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अक्सर लंबी ट्रेन यात्रा करते हैं और लंबे सफर से थक जाते हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन तेज़स की स्पीड, राजधानी की आरामदायक सुविधाओं और वंदे भारत की मॉडर्न टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मेल होगी।

ट्रेन की तैयारियां और ट्रायल रन
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु के BEML फैक्ट्री में दो रैक तैयार किए जा रहे हैं। पहला रैक 12 दिसंबर को नॉर्दर्न रेलवे के लिए रवाना होगा। ट्रेन का ट्रायल रन पटना-दिल्ली रूट पर होगा और रिपोर्ट अप्रूव होने के बाद रेगुलर ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

कोच और बर्थ की जानकारी
ट्रेन में 16 कोच होंगे और कुल 827 बर्थ होंगे।
➤ थर्ड AC: 11 कोच, 611 बर्थ
➤ सेकंड AC: 4 कोच, 188 बर्थ
➤ फर्स्ट AC: 1 कोच, 24 बर्थ
➤ जरूरत पड़ने पर कोच की संख्या 24 तक बढ़ाई जा सकती है।
➤ थर्ड AC का अनुमानित किराया लगभग ₹2,000 होगा।


आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा
वंदे भारत स्लीपर में यात्रियों के लिए ये सुविधाएं होंगी:

ऑटोमैटिक दरवाजे
बायो-टॉयलेट
➤ हर बर्थ पर पर्सनल रीडिंग लाइट
➤ CCTV कैमरे और प्रीमियम इंटीरियर्स
➤ कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम और क्रैश-प्रूफ बॉडी डिज़ाइन
➤ स्पीड: 160-180 km/h, जिससे दिल्ली-पटना का सफर 11-11.5 घंटे में पूरा होगा।


शेड्यूल और रूट
ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
➤ पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम को रवाना होगी और अगली सुबह दिल्ली पहुंचेगी।
➤ शुरुआती दौर में दिल्ली-पटना रूट पर फोकस होगा, बाद में मुंबई-पटना, बैंगलोर-पटना और गोरखपुर-दिल्ली जैसे रूट जोड़े जाएंगे।


फायदे
➤ लंबी दूरी की यात्रा में आराम
➤ ट्रैवल टाइम में कमी
➤ टूरिज्म और ट्रेड को बढ़ावा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News