Indian Railways: खुशखबरी! रेलवे ने लागू किए नए नियम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। वेटिंग लिस्ट और RAC टिकट को लेकर अब आखिरी वक्त तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में अहम बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को समय से पहले ही अपने टिकट की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों की परेशानी को कम करना और उन्हें यात्रा से पहले बेहतर योजना बनाने का मौका देना है। खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब स्टेशन पहुंचने से पहले ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

क्यों बदला गया समय

रेलवे ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले यात्रियों को अक्सर आखिरी समय तक टिकट कन्फर्मेशन का इंतजार करना पड़ता था। इस वजह से उन्हें मानसिक तनाव के साथ-साथ समय और पैसे का भी नुकसान उठाना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पहले रिजर्वेशन चार्ट का समय आगे किया गया है।

पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 5 बजकर 1 मिनट से दोपहर 2 बजे के बीच होता है, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को एक रात पहले ही टिकट की स्थिति पता चल सकेगी।

दिन और रात की ट्रेनों के लिए भी बदलाव

जिन ट्रेनों का डिपार्चर दोपहर 2 बजकर 1 मिनट से रात 11 बजकर 59 मिनट के बीच होता है, उनके लिए भी संशोधित नियम लागू होंगे। वहीं, आधी रात से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट अब कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

वेटिंग लिस्ट और RAC यात्रियों को बड़ा फायदा

इस बदलाव से सबसे अधिक लाभ वेटिंग लिस्ट और RAC टिकट वाले यात्रियों को मिलेगा। अब वे पहले ही यह तय कर सकेंगे कि यात्रा करनी है या वैकल्पिक व्यवस्था करनी है। इससे अनावश्यक भागदौड़ और तनाव में कमी आएगी।

IRCTC से बढ़ रही ऑनलाइन टिकट बुकिंग

रेलवे के मुताबिक, टिकट बुकिंग में IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप का चलन तेजी से बढ़ा है। वर्तमान में भारतीय रेलवे के कुल रिजर्व टिकटों में से 87 प्रतिशत से अधिक ई-टिकट के रूप में बुक किए जा रहे हैं।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे नई चार्ट टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए समय पर अपने टिकट का स्टेटस चेक करें और उसी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News