कोहरे ने बिगाड़ी रेल की चाल, राजधानी और संपूर्ण क्रांति समेत ये दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर भारत में लगातार पड़ रहे घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से बिहार जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। इस सूची में प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनें भी शामिल हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

मंगलवार को नई दिल्ली से राजेंद्रनगर (पटना) आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 13 घंटे की भारी देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। ट्रेन के इतना अधिक लेट होने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और उनकी आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं।

लेट पहुंचने से बदला प्रस्थान समय
तेजस राजधानी एक्सप्रेस के देर से राजेंद्रनगर पहुंचने का असर इसके वापसी समय पर भी पड़ा। आमतौर पर यह ट्रेन शाम 7:10 बजे राजेंद्रनगर से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन देरी के चलते इसके प्रस्थान समय को बदलकर रात 10:00 बजे कर दिया गया। इसी तरह नई दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी लगभग 6 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी पीछे रहीं।

कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेनों के लेट होने की सबसे बड़ी वजह दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में छाया घना कोहरा है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की गति सीमित रखनी पड़ रही है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है, जिसका असर समय-सारिणी पर साफ दिखाई दे रहा है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सहित पूरे जोन में कोहरे के दौरान रेल परिचालन को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। लोको पायलटों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और सिग्नलिंग सिस्टम पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

इन ट्रेनों पर पड़ा कोहरे का सबसे ज्यादा असर
कोहरे के कारण जिन प्रमुख ट्रेनों में देरी दर्ज की गई है, उनमें तेजस राजधानी एक्सप्रेस (13 घंटे), संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (6 घंटे), विक्रमशिला एक्सप्रेस (4 घंटे 34 मिनट), नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (3 घंटे 59 मिनट), सीमांचल एक्सप्रेस (3 घंटे 12 मिनट), श्रमजीवी एक्सप्रेस (3 घंटे 55 मिनट), डिब्रूगढ़ राजधानी (3 घंटे 48 मिनट), भागलपुर गरीब रथ (15 घंटे 22 मिनट), अमृत भारत एक्सप्रेस (9 घंटे 30 मिनट), मगध एक्सप्रेस (10 घंटे 7 मिनट), फरक्का एक्सप्रेस (9 घंटे 44 मिनट) और ब्रह्मपुत्र मेल (9 घंटे 55 मिनट) शामिल हैं।

यात्रियों के लिए रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन समय से पहले पहुंचें और रेलवे द्वारा जारी सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। कोहरे के इस मौसम में सतर्कता बरतकर ही असुविधा और जोखिम से बचा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News