Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिसंबर में शुरू होंगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा रूट और टाइम टेबल

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिसंबर महीने में भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और यूपी के रूट पर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं रांची–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल के परिचालन की अवधि भी बढ़ा दी गई है। गाड़ी संख्या 09619 अजमेर–रांची स्पेशल 5 से 26 दिसंबर तक चलेगी, जबकि 09620 रांची–अजमेर स्पेशल 7 से 28 दिसंबर तक संचालित होगी।

दिसंबर में 14 स्पेशल ट्रेनें जानें पूरा टाइमटेबल
रेवाड़ी–रींगस स्पेशल (09633 / 09634)
09633: 6, 7, 13, 14, 15, 20, 21, 25, 27, 28, 29, 30, 31 दिसंबर
रेवाड़ी से 10:50 बजे प्रस्थान, रींगस 1:35 बजे आगमन
वापसी: 5, 7, 8, 14, 15, 16, 21, 22, 26, 28, 29, 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी
रींगस 2:20 बजे, रेवाड़ी 5:20 बजे
09634 भी इन ही तारीखों पर चलेगी, रेवाड़ी से 11:45 बजे और रींगस वापसी 3:05 बजे।
मार्ग में ठहराव: अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर।

बिलासपुर–वलसाड शीतकालीन स्पेशल (08243 / 08244)
08243: बिलासपुर से 18 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, हर गुरुवार
08244: वलसाड से 19 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक, हर शुक्रवार

चेन्नई सेंट्रल–बनारस विशेष (06007 / 06008)
➤ 06007: 6 दिसंबर को 4:15 बजे MGR चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान
➤ नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज होते हुए
➤ अगले दिन 23:15 बजे बनारस पहुंच
➤ 06008: 11 दिसंबर को 23:00 बजे बनारस से
➤ तीसरे दिन 23:30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंच


कोयम्बटूर–जयपुर साप्ताहिक स्पेशल (06181 / 06182)
06181: 18 से 25 दिसंबर, गुरुवार को 2:30 बजे कोयम्बटूर से

शनिवार 13:25 बजे जयपुर आगमन
06182: 21 से 28 दिसंबर, रविवार 22:05 बजे जयपुर से

बुधवार 8:30 बजे कोयम्बटूर पहुंच
कागजनगर–कोल्लम और नांदेड़–कोल्लम स्पेशल सीरीज

07117, 07119, 07121, 07123, 07118, 07120, 07122, 07124
13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 31 दिसंबर और 2 जनवरी को अलग-अलग ट्रिप संचालित होंगी।


कई ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रद्द पूरा विवरण
रद्द की गई बड़ी ट्रेनें:

➤ 15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस: 8, 15, 22, 29 दिसंबर और जनवरी-फरवरी की कई तारीखों में रद्द
➤ 15619 गया–कामाख्या एक्सप्रेस: दिसंबर से 24 फरवरी तक हर शनिवार रद्द
➤ छत्तीसगढ़ क्षेत्र की कई MEMU और पैसेंजर ट्रेनें 6–8 दिसंबर को रद्द
➤ 22198 झांसी–कोलकाता एक्सप्रेस: 5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द
➤ 22197 कोलकाता–झांसी एक्सप्रेस: 7 दिसंबर 2025 से 1 मार्च 2026 तक रद्द
➤ 14003 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस: 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
➤ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन: जनवरी से दक्षिण भारत यात्रा
➤ IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 18 जनवरी 2026 को बिहार के बेतिया से चलेगी।


किस-किस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री?
बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, जसीडीह।
यात्रा में दर्शन होंगे:
तिरुपति बालाजी
पद्मावती मंदिर
रामेश्वरम का रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग
मीनाक्षी अम्मन मंदिर (मदुरै)
कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक
पद्मनाभस्वामी मंदिर (तिरुवनंतपुरम)
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग


जगन्नाथ धाम, पुरी
टूर पैकेज — 14 रात, 15 दिन
➤ इकॉनमी: ₹27,535 (स्लीपर + नॉन-AC होटल + भोजन + नॉन-AC बस)
➤ स्टैंडर्ड: ₹37,500 (3AC ट्रेन + AC होटल + भोजन + नॉन-AC बस)
➤ कम्फर्ट: ₹51,405 (2AC ट्रेन + AC होटल + भोजन + AC बस)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News