Twitter से अब बिना नंबर शेयर किए कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉल, एलन मस्क ने दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने बुधवार को घोषणा की कि ट्विटर एप पर जल्द ही वॉइस (आवाज) और वीडियो चैट की सुविधा मिलेगी। जिससे प्लेटफॉर्म के यूजर्स फोन नंबर प्रदान किए बिना कहीं भी लोगों से संपर्क कर सकेंगे। मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकेंगे।''

 

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के CEO और बिजनेसमैन एलन मस्क ने खुद इसको लेकर ट्वीट किया है। मस्क ने ट्वीट करते हुए प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि मस्क ने अक्तूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। ट्विटर की स्थापना 2006 में हुई थी और इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। अधिग्रहण के बाद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नीति में बदलाव किया, जिसके कारण वह काफी विवादों में भी घिरे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News