इस कंपनी के शेयरों में भूचाल! 4 दिन में 20% की गिरावट, Mutual Fund और Bajaj Finance ने भी बेचे शेयर, जल्दी देखें
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: Dreamfolks Services के शेयरों में बीते चार कारोबारी दिनों में 20% से ज्यादा की बड़ी गिरावट आई है। यह वही कंपनी है जो देश के एयरपोर्ट सर्विस सेक्टर में अग्रणी मानी जाती है। एक समय इस कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया था लेकिन अब यह अपने IPO प्राइस ₹326 से 41% से ज्यादा टूटकर ₹190.90 तक आ पहुंचा है।
Mutual Fund और Bajaj Finance ने भी हिस्सेदारी बेची
इस गिरावट के बीच दो अहम शेयरधारकों ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
-
Motilal Oswal Mutual Fund जो अब तक Dreamfolks में एकमात्र म्युचुअल फंड निवेशक था, उसने ₹211.14 के औसत प्राइस पर 2.7 लाख शेयर (0.5%) बेच दिए।
-
मार्च 2025 तिमाही तक फंड के पास 3.12% हिस्सेदारी (16,61,694 शेयर) थी।
-
वहीं Bajaj Finance, जो मार्च तिमाही में 1% से कम हिस्सेदारी रखने के चलते शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नजर नहीं आया, उसने भी ₹196.32 की औसत कीमत पर 3.09 लाख शेयर (0.58%) बेच डाले।
गिरावट की असली वजह क्या है?
Dreamfolks की CMD Liberatha Peter Kallat ने हाल ही में CNBC-TV18 से बातचीत में यह खुलासा किया कि कंपनी के क्लाइंट्स पर मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर निकलने का दबाव बन रहा है। ये दबाव इसलिए है क्योंकि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स चाहते हैं कि वे सीधे इन क्लाइंट्स से डील करें और Dreamfolks को मिडलमैन से हटा दिया जाए। इतना ही नहीं, CMD ने यह भी बताया कि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण के प्रस्ताव तक मिले हैं। यह सब कुछ बाजार को संकेत देता है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल पर खतरा मंडरा रहा है और यही वजह है कि निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है।
Dreamfolks क्या करती है और इसके शेयरों का सफर
Dreamfolks Services एयरपोर्ट से जुड़ी कई सेवाएं मुहैया कराती है जैसे कि:
-
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
-
स्पा और फूड सर्विसेज
-
पिकअप व ड्रॉप सेवाएं
-
एयरपोर्ट ट्रांसफर
कंपनी ने 6 सितंबर 2022 को स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी। उस वक्त:
-
आईपीओ साइज था ₹562.10 करोड़
-
इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था
-
इश्यू प्राइस था ₹326 प्रति शेयर
-
56 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ था
लिस्टिंग के दिन NSE पर शेयर ₹508.70 पर और BSE पर ₹505.00 पर खुला था। Intraday में ये ₹550 तक गया था लेकिन उसी दिन बंद हुआ ₹462 के करीब।
एक साल में प्रदर्शन और निवेशकों की हालत
-
6 सितंबर 2024 को शेयर ने अपना 52-Week High ₹522 छुआ था
-
4 जुलाई 2025 को यह गिरकर 52-Week Low ₹186.45 पर आ गया
-
यानी कि 10 महीनों में करीब 41.44% की गिरावट
इस गिरावट ने खुदरा निवेशकों (Retail Investors) को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार ₹2 लाख तक के निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 25.59% (1,36,34,082 शेयर) है।