भारत को इंग्लैण्ड में बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, BCCI ने दिया अपडेट
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत को इंग्लैंड दौरे पर बड़ा झटका लगा है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। गेंद रोकने की कोशिश में उन्हें हाथ में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पंत की चोट ने न सिर्फ टीम की रणनीति को प्रभावित किया है, बल्कि फैंस की चिंता भी बढ़ा दी है। इस बीच बीसीसीआई ने उनकी चोट पर आधिकारिक अपडेट जारी किया है और बताया है कि पंत फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पंत तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे या मैदान पर वापसी करेंगे? आइए जानते हैं पूरी स्थिति।
कब और कैसे लगी ऋषभ पंत को चोट?
पहले दिन का खेल इंग्लैंड की बल्लेबाजी से शुरू हुआ। जब 34वां ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे, उस समय एक गेंद लेग साइड की ओर गई जिसे रोकने के लिए ऋषभ पंत ने डाइव लगाई। इस कोशिश में गेंद उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर जा लगी, जिससे उन्हें जोरदार चोट लगी। चोट लगते ही पंत दर्द से कराहने लगे और मेडिकल टीम मैदान में आ गई। कुछ देर इलाज के बाद उंगली पर स्प्रे आदि भी लगाया गया, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ और ऋषभ पंत को मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली।
BCCI ने दी चोट पर जानकारी
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा: "भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी है। वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उपचार जारी है।" यानी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उनकी वापसी की कोई ठोस समय-सीमा अभी तय नहीं की गई है।
क्या तीसरे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे पंत?
फिलहाल इस सवाल का सीधा जवाब तो बीसीसीआई ने नहीं दिया है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस चोट को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि:
-
पंत की तर्जनी उंगली का नाखून टूट गया है।
-
कोई फ्रैक्चर नहीं है।
-
उन्हें ड्रेसिंग रूम में आइस पैक और अन्य ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
इससे साफ है कि चोट उतनी गंभीर नहीं है जितनी शुरुआत में लग रही थी। संभव है कि ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, हालांकि विकेट कीपिंग करना मुश्किल हो सकता है।
ध्रुव जुरेल को मिला मौका
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को सौंपी गई। यह उनके करियर के लिए बड़ा मौका है और उन्होंने अब तक अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है।
पहले दिन का खेल: इंग्लैंड की स्थिति
-
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
-
नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ओपनर्स — जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) को आउट किया
-
फिर ओली पोप और जो रूट ने 109 रन की साझेदारी की
-
पोप को रवींद्र जडेजा ने 44 के स्कोर पर आउट किया
-
बुमराह ने हैरी ब्रूक को केवल 11 रन पर चलता किया
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं।
जो रूट (99) और बेन स्टोक्स (39)** क्रीज पर नाबाद हैं।