एलन मस्क की टेस्ला अगस्त से भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार डिलीवरी शुरू कर सकती है, जानिए पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला, जो दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है, अब भारत में अपनी कारों की डिलीवरी अगस्त से शुरू कर सकती है। यह खबर कई रिपोर्ट्स में सामने आई है और इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में नई उम्मीदें जगी हैं। टेस्ला का भारत में आगमन इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को और बढ़ावा देगा और पर्यावरण के लिए भी अच्छा साबित होगा। दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी भारत में अपना पहला शोरूम जुलाई के मध्य में मुंबई में खोलने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी अगस्त के अंत तक अपनी पहली डिलीवरी भी शुरू करने की योजना बना रही है।

 

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में

टेस्ला का पहला भारतीय शोरूम मुंबई में खोला जाएगा जो कंपनी के आधिकारिक बाजार प्रवेश को दर्शाता है। पहले हफ्ते में यह शोरूम वीआईपी और व्यावसायिक साझेदारों के लिए खुला रहेगा, जबकि उसके बाद आम लोगों को भी शोरूम में प्रवेश मिलेगा। यह कदम भारत जैसे बड़े ऑटोमोबाइल बाज़ार में टेस्ला की मौजूदगी को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। टेस्ला से जुड़े एक व्यक्ति के मुताबिक ग्राहक अगले हफ्ते से अपनी पसंद की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार को कॉन्फ़िगर कर ऑर्डर कर सकेंगे। यह सुविधा टेस्ला की वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी। इसके बाद अगस्त के अंत से डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

भारत में आएगा मॉडल Y, जानिए इसकी खासियत

भारत में टेस्ला की ओर से सबसे पहले जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा वह है Model Y Rear-Wheel Drive SUV। यह कार चीन में स्थित टेस्ला के गीगाफैक्टरी से पूरी तरह निर्मित होकर भारत लाई जा चुकी है। Model Y को दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार माना जाता है और भारत में इसकी लोकप्रियता यह तय करेगी कि उपभोक्ता उच्च आयात शुल्क के बावजूद टेस्ला कारों को अपनाते हैं या नहीं।

टेस्ला की कीमत और आयात शुल्क

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार Model Y की पाँच यूनिट की घोषित कीमत लगभग 2.77 मिलियन रुपये (करीब $32,270) प्रति यूनिट है। भारत में 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली पूरी तरह से निर्मित इलेक्ट्रिक कारों पर 70% आयात शुल्क और अन्य अधिभार लगाए जाते हैं। इसका मतलब है कि भारत में टेस्ला की कीमत अमेरिका में मिलने वाली कीमत ($46,630) की तुलना में काफी ज्यादा हो सकती है।

बिक्री में गिरावट के बीच भारत में नई उम्मीद

दूसरी तिमाही में टेस्ला की वैश्विक बिक्री में गिरावट देखी गई थी। ऐसे समय में कंपनी भारत जैसे उभरते हुए बाज़ार में अपने पाँव जमाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के सीएफओ वैभव तनेजा ने पहले ही कहा था कि भारत के उच्च टैरिफ टेस्ला के लिए एक बड़ा फैसला लेने का कारण रहे हैं। बावजूद इसके, कंपनी अब जोखिम उठाते हुए भारत में संभावनाएं तलाश रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News