ट्रंप का नया कानून करेगा भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड की राह आसान

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 11:13 AM (IST)

वाशिंगटनः  एच1बी वीजा को लेकर परेशान हो रहे IT प्रोफैशनल्स के लिए अच्छी खबर है। अगर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो भारतीयों के लिए अमरीका में ग्रीन कार्ड पाना आसान हो जाएगा।

खबरों के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को एक नए इमिग्रेशन सिस्टम का ऐलान किया है जिसके तहत मैरिट के आधार पर ग्रीन कार्ड मिल सकेगा। अगर यह प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस में पास हो जाता है तो इसका सीधा फायदा भारतीय IT प्रोफेशनल्स को होगा। इस प्रस्ताव को रिफॉर्मिंग अमरीकन इमिग्रेशन फॉर स्ट्रॉन्ग इम्प्लायमैंट(RAISE) नाम दिया गया है।

खबरों के अनुसार इस एक्ट के बाद जिन लोगों को अच्छी अंग्रेजी बोलना आती है, अपना खर्च उठाने में सक्षम हैं और अपने काम के दम पर अमरीकी अर्थव्यवस्था को बढ़ा सकते हैं उन्हें ग्रीन कार्ड में आसानी होगी। माना जा रहा है कि इस मापदंड में भारतीय फिट बैठते हैं और उन्हें इससे काफी फायदा होगा। इस एक्ट का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि इससे गरीबी कम होगी और टैक्स देने वालों का पैसा भी बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News