भारतीय दूतावास ने UAE जाने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाज़री

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: UAE में भारतीय दूतावास ने इस सप्ताह हुई लगातार बारिश के बाद दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से गुजरने वाले भारतीय यात्रियों को गैर-जरूरी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी है। दूतावास द्वारा जारी एडवाज़री में कहा, "दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले या वहां से आने वाले भारतीय यात्रियों को परिचालन सामान्य होने तक गैर-जरूरी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी जाती है।"

PunjabKesari

एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि UAE अधिकारी परिचालन सामान्य करने के लिए24 घंटे काम कर रहे थे। वहीं हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि पेसेंजर तारीख, समय से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर ही वहां यात्रा कर सकते हैं।

PunjabKesari

संयुक्त अरब अमीरात इस सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण इलाकों में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए लिए 17 अप्रैल को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए।

 


 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News