चारधाम के श्रद्धालुओं के लिए आसान हुआ दर्शन करना, राज्य पर्यटन मंत्री ने शुरु की ये नई सुविधा

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को अब धाम और मंदिरों में दर्शन के लिए घंटों लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में टोकन स्लॉट सिस्टम के जरिए एक  घंटे में दर्शन हो जाएंगे। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार इस साल टोकन स्लॉट सिस्टम को ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करेगी। श्रद्धालुओं का समूह बनाकर निर्धारित समय दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन का वक्त पता होने से वे अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे।

PunjabKesari

नए रिकॉर्ड के आसार-

महाराज के मुताबिक अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस साल यह संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी। पिछले साल 56.31 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News