कम हाइट की वजह से नहीं पूरा हुआ सेना में भर्ती होने का सपना, परेशान लड़की ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने हाइट कम होने से परेशान होकर सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि लड़की की हाइट कम होने की वजह से सेना और पुलिस में उसकी नौकरी नहीं लग रही थी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। का भी शिकार हो गई थी।

मामला जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के हरकिशनपुर का है। यहां की निवासी एक अंशिका (21) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि जब लड़की ने ये खौफनाक कदम उठाया तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। आंशिका की सुसाइड की खबर बिजली  कर्मचारी के घर पर आने पर पड़ोसियों को पता चली। जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी फोन कर आंशिका के माता-पिता को दी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

'बेटी काफी समय से पुलिस और सेना में भर्ती होने की कोशिश कर रही थी...'
कमरे में पड़ा बेटी का शव देख माता-पिता के बिलख पड़े। लड़की के पिता ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की लंबाई 4 फुट 8 इंच थी। वह काफी समय से पुलिस और सेना में भर्ती होने के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन हाइट कम होने के वजह से उसका चयन नहीं हो पाया था। जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल गई और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News