इश्क में हारा लड़का, गर्लफ्रेंड के सामने खुद को लगाई आग और फिर...., देखें खौफनाक Video
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 05:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक दिल दहला देने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक अस्पताल में अपनी प्रेमिका के सामने खुद को आग लगाई और जलती हुई अवस्था में अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे इस युवक की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
प्रेम संबंध में आई दरार बनी मौत की वजह
मृतक युवक की पहचान कामरान पठान के रूप में हुई है। कामरान कुछ समय से इसी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली सालेहा शेख (28) को लेकर मानसिक तनाव में था। पुलिस के अनुसार कामरान और सालेहा के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। इसी भावनात्मक तनाव के चलते कामरान ने यह खौफनाक कदम उठाया।
<
In a heart-wrenching incident that has left everyone shocked in Ahmedabad’s Sarkhej area, a young man madly in love with one-sided affection, had an argument with a girl who works at Alnuur Hospital. In the end, he set himself on fire and burned himself alive. pic.twitter.com/sKwmGH8vIN
— NextMinute News (@nextminutenews7) November 28, 2025
>
प्रेमिका के सामने खुद को लगाई आग
घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब कामरान अचानक अल-नूर अस्पताल पहुंचा। उस समय सालेहा ड्यूटी पर थी। कामरान ने पहले सालेहा से झगड़ा किया और उसे भला-बुरा कहा। इसके बाद उसने अपने साथ लाए गए पेट्रोल को सबके सामने अपने ऊपर डाला और लाइटर से खुद को आग लगा ली। कुछ ही सेकंड में उसका पूरा शरीर जलती लपटों में घिर गया। दर्द और घबराहट में वह अस्पताल के अंदर भागने लगा और कई जगह तोड़फोड़ भी की। खुद को बचाने की कोशिश में वह अस्पताल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया और नीचे बने एक दंत चिकित्सालय में घुस गया।
कामरान की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल के कर्मचारी और आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। अस्पताल के मैनेजर ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे उनके दोनों हाथ भी जल गए। आखिरकार एक स्थानीय व्यक्ति ने अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करके बड़ी मुश्किल से आग बुझाई। कामरान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से जलने के कारण शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सरखेज पुलिस निरीक्षक एस. ए. गोहिल ने पुष्टि की है कि यह मामला पूरी तरह से आत्मदाह का है। पुलिस ने बताया कि कामरान जानबूझकर पेट्रोल लेकर आया था और प्रेम संबंध में तनाव के चलते उसने यह चरम कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
