TRAFFIC ADVISORY: दिल्ली में नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 19 से 25 नवंबर तक ये रूट रहेंगे बंद, जानें किन रास्तों से बचें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 19 से 25 नवंबर 2025 तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाल किले पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की संभावना है, जिससे आसपास के इलाकों में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम हो सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और बंद रास्तों, डायवर्जन और पार्किंग विकल्पों की जानकारी साझा की है।
बंद रास्ते और डायवर्जन की जानकारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली गेट/छत्ता रेल चौक से आने वाली बसें और व्यावसायिक वाहन शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक रिंग रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा GPO चौक, शांति वन चौक, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग और टी-पॉइंट सुभाष मार्ग से भी डायवर्जन लागू हो सकता है।
TRAFFIC ADVISORY
Special traffic arrangements will be in place from 19.11.2025 to 25.11.2025 for the celebration of the 350ᵗʰ Martyrdom Day of Shri Guru Teg Bahadur Sahib Ji at Red Fort. Heavy footfall and increased vehicular movement are expected in the area.
📍 RESTRICTIONS… pic.twitter.com/VGr8P4LMiM
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 19, 2025
पार्किंग की सुविधा
लाल किला और चांदनी चौक आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालु ओमेक्स मॉल, ASI पार्किंग, परेड ग्राउंड, चर्च मिशन रोड, दंगल मैदान और शांति वन के पास सर्विस रोड में पार्किंग कर सकते हैं।
किन रास्तों से बचें
इस दौरान ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है, जिनमें रिंग रोड (राजघाट-चंदगीराम अखाड़ा), नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बुलेवार्ड रोड शामिल हैं। पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है, ताकि भीड़-भाड़ और जाम से बचा जा सके।
