Delhi Blast: विस्फोट के बाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूट्स पर जानें से किया सख्त मना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक जोरदार धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट ऐतिहासिक लाल क़िला के पास हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, और लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए। हादसे के बाद दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एनआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है।

धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 11 नवंबर को नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों ओर के रास्तों और सर्विस रोड पर यातायात रोक दिया है। चट्टा रेल कट से लेकर सुभाष मार्ग कट तक किसी भी वाहन की आवाजाही पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे मंगलवार सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें।

लाल क़िला मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा कारणों से लाल क़िला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे निकटतम मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करें।

अगले तीन दिनें के लिए लाल किया बंद

धमाके की घटना के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किला को अगले तीन दिनों तक आम जनता के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवधि में पर्यटकों या नागरिकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम जांच और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।

मौके पर जांच जारी

फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी विस्फोट स्थल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। मौके से कार के स्टीयरिंग व्हील, तार, और धातु के टुकड़े बरामद हुए हैं। चश्मदीदों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि कार के हिस्से 200 से 300 मीटर दूर तक उड़कर गिरे। कार के स्टीयरिंग पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि धमाके के वक्त कोई व्यक्ति वाहन में मौजूद था।

i20 कार में हुआ धमाका, CCTV फुटेज से खुलासा

CCTV फुटेज में देखा गया है कि धमाके से पहले एक हुंडई i20 कार इलाके में घूम रही थी। पुलिस के मुताबिक, उसी कार में ब्लास्ट हुआ। विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार के अंदर मौजूद व्यक्ति की पहचान डॉ. मोहम्मद उमर के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ संदिग्ध आतंकी बताया जा रहा है। उमर पिछले कई दिनों से फरार था और उसके दो साथियों के साथ हमले की साजिश रचने की बात सामने आई है।

अमोनियम नाइट्रेट से हुआ ब्लास्ट

जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) का इस्तेमाल किया गया था, जो एक शक्तिशाली विस्फोटक मिश्रण है। पुलिस का मानना है कि धमाका घबराहट में किया गया आतंकी हमला था, क्योंकि इसी दिन फरीदाबाद में आतंकियों से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

जांच एजेंसियां सक्रिय

एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिलकर इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक इलाके में सख्त निगरानी रखी जाएगी।

लोगों से अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या 112 हेल्पलाइन पर दें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News