Japan Nikkei share: निक्केई इंडेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, जापानी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 07:31 AM (IST)

टोक्यो: जापान का शेयर बाजार सूचकांक निक्केई 225 मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 2.1% की तेजी के साथ 42,689.74 तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 11 जुलाई 2024 को 42,426.77 का था।

साल 2024 में जापानी शेयर बाजार ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इस दौरान 1989 के बबल इकोनॉमी के समय का पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया।

इसके साथ ही जापान का वृहद बाजार सूचकांक टॉपिक्स (Topix) भी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। 24 जुलाई से अब तक टॉपिक्स कई बार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुका है। इसी तरह, अमेरिका का S&P 500 और MSCI का वैश्विक इक्विटी इंडेक्स भी जून से लगातार नई ऊंचाइयों पर चल रहे हैं।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा "लिबरेशन डे" के तहत कई देशों पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, बाद में व्यापार को लेकर चिंताएं कम होने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से बाजार ने जबरदस्त वापसी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News