एप्पल ने भारत सहित 24 से अधिक बाजारों में रिकॉर्ड राजस्व किया हासिल
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अप्रैल-जून तिमाही में भारत सहित 24 से अधिक बाजारों में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने हालांकि शुल्क के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की और सितंबर तिमाही में शुल्क से करीब 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का भार बढ़ने का अनुमान लगाया है।
कुक ने इस वर्ष के अंत में भारत और संयुक्त अरब अमीरात में नए बिक्री केंद्र खोलने की योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने हर भौगोलिक क्षेत्र में आईफोन की वृद्धि देखी है तथा भारत, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और ब्राजील सहित उभरते बाजारों में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की। कुक ने कहा, ‘‘हमने दुनिया के अधिकतर बाजारों में वृद्धि में तेजी देखी है। हम इन पर नजर बनाए हुए हैं। इनमें चीन और कई उभरते बाजार शामिल हैं। जून तिमाही में 24 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया। इनमें अमेरिका, कनाडा, लातिन अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिम एशिया, भारत और दक्षिण एशिया शामिल हैं।''
उन्होंने कहा कि ये परिणाम आईफोन, मैक और सेवाओं में दोहरे अंकों की वृद्धि से प्रेरित हैं। सीईओ ने कहा, ‘‘सितंबर तिमाही के लिए यह मानते हुए कि मौजूदा वैश्विक शुल्क दरें, नीतियां और अनुप्रयोग शेष तिमाही के लिए नहीं बदलेंगे और कोई नया शुल्क लागू नहीं किया जाएगा तो हमारा अनुमान है कि इससे हमारी लागत में करीब 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का इजाफा होगा। इस अनुमान का इस्तेमाल भविष्य की तिमाहियों का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि शुल्क दरों सहित कई कारक बदल सकते हैं।''