Stock Market holiday: शेयर बाजार में लंबा वीकेंड, 14 अगस्त के बाद 18 अगस्त को खुलेगा बाजार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 04:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगस्त 2025 में शेयर बाजार निवेशकों के लिए जरूरी अलर्ट! इस सप्ताह शेयर बाजार में लंबा वीकेंड रहने वाला है। 14 अगस्त के बाद 18 अगस्त को शेयर बाजार में कारोबार होगा। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 16 और 17 अगस्त को शनिवार, रविवार के कारण बाजार बंद रहते हैं। 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को NSE और BSE में ट्रेडिंग बंद रहेगी।
आमतौर पर अगस्त में कम अवकाश होते हैं लेकिन सितंबर और अक्टूबर में गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के चलते छुट्टियों की संख्या बढ़ जाती है। दिवाली पर शाम को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन भी होगा।
फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने के बाद यह कुल 50% हो गया है, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है। हालांकि, 15 अगस्त को ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात तथा पीएम मोदी के संभावित अमेरिकी दौरे से बाजार को राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई है।