Why Share Market Crashed Today: 1 अगस्त को शेयर बाजार धड़ाम, 5 बड़ी वजहों से टूटा निवेशकों का भरोसा

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगस्त की शुरुआत शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रही है। शुक्रवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में भारी दबाव बना रहा। सेंसेक्स 585 अंकों की गिरावट के साथ 80,599 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 203 अंक टूटकर 24,565 पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट की 5 प्रमुख वजहें....

1. अमेरिकी टैरिफ का नया ऑर्डर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 70 देशों के आयात पर 25% 'एडजस्टेड रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाने का आदेश जारी किया, जिससे भारत के एक्सपोर्ट पर असर की आशंका बनी है।

2. FIIs की भारी बिकवाली

31 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹5,588 करोड़ की बिकवाली की। पूरे जुलाई में यह आंकड़ा ₹47,666 करोड़ तक पहुंच गया, जिससे बाजार पर दबाव बना।

3. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

जापान, चीन, साउथ कोरिया और हांगकांग के बाजारों में गिरावट का असर भारतीय निवेशकों के मूड पर भी पड़ा। कोस्पी इंडेक्स में 4% की गिरावट रही।

4. बढ़ती वोलैटिलिटी

इंडिया VIX 2% बढ़कर 11.77 पर पहुंच गया, जो बाजार में अस्थिरता और निवेशकों की चिंता को दर्शाता है।

5. फार्मा शेयरों पर दबाव

फार्मा इंडेक्स 2.8% टूटा। ट्रंप द्वारा ग्लोबल फार्मा कंपनियों को भेजे गए लेटर में दवाओं की कीमतों में कटौती की मांग की गई है, जिससे इस सेक्टर में बिकवाली बढ़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News