Share Market Down: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फिसले, शेयर बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 450 अंक तक टूट गया और निफ्टी भी 24,600 के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर और निफ्टी 73 अंक गिरकर 24,649 पर बंद हुआ।

इस गिरावट के पीछे पांच अहम कारण रहे.....

1. ट्रंप की टैरिफ धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है, इसलिए अमेरिका टैरिफ "काफी अधिक" बढ़ाएगा। इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव की आशंका बढ़ गई है। भारत सरकार ने ट्रंप के बयान को "अनुचित और अस्वीकार्य" बताया है।

2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली

FIIs की ओर से भारी बिकवाली देखी गई। सिर्फ 4 अगस्त को उन्होंने 2,566 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। अगस्त के पहले दो दिनों में यह आंकड़ा 5,900 करोड़ रुपए पहुंच गया। जुलाई में भी 47,600 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी।

3. रुपए पर दबाव

भारतीय रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ट्रंप की धमकी के बाद रुपए पर और दबाव बढ़ने की आशंका है।

4. ऑयल एंड गैस शेयरों में नुकसान

ट्रंप के बयान का असर ऑयल एंड गैस कंपनियों पर भी दिखा। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1% गिर गया और 15 में से 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

5. RBI की बैठक पर नजर

अब बाजार की नजर बुधवार को होने वाली RBI की पॉलिसी बैठक पर है। हालांकि महंगाई दर फिलहाल छह साल के निचले स्तर पर है, फिर भी ब्याज दरों में कटौती को लेकर केंद्रीय बैंक सतर्कता बरत सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News