बहनें आज भाइयों की कलाई पर बांधेंगी राखी, जानें मुहूर्त का समय, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोग इस साल रक्षाबंधन की तिथि और दिन को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज है. कुछ लोगों का मानना है कि राखी 30 अगस्त को बांधी जाएगी तो कुछ लोग 31 अगस्त को को रक्षाबंधन मनाने के लिए कह रहे हैं। रक्षाबंधन इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों दिन ही मनाया जाएगा। दरअसल, रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। पूर्णिमा तिथि इस बार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता हुआ
सरकार ने मंगलवार को आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटा दिये। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी। सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट और चुनाव तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।
कर्नाटक सरकार आज गृह लक्ष्मी योजना की शुरूआत करेगी
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार एक और प्रमुख चुनावी वादा पूरा करते हुए बुधवार को मैसुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गृह लक्ष्मी योजना की शुरूआत करेगी, जिसके तहत परिवारों की करीब 1.1 करोड़ महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मैसुरु के जिला मुख्यालय में प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की।
'चांद पर मिले सल्फर, एल्युमिनियम, कैल्शियम होने के सबूत
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि चंद्रयान-3 के रोवर प्रज्ञान पर लगे एक उपकरण ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सतह में गंधक होने की स्पष्ट रूप से पुष्टि की है। इसरो ने यह भी कि कहा कि उपकरण ने उम्मीद के मुताबिक एल्युमीनियम, कैल्शियम, लौह, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैंगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता लगाया है। इसरो (ISRO) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "वैज्ञानिक प्रयोग जारी हैं...रोवर पर लगे लेजर संचालित ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (एलआईबीएस) उपकरण ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सतह में गंधक होने की स्पष्ट रूप से पुष्टि की है।”
जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने: खरगे
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है। अब मोदी सरकार के इस फैसले पर विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) ने चुनावों से जोड़ते हुए सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गैस के दामों में कटौती को लेकर कहा है कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि दो बैठकों में ही केंद्र सरकार को सिलेंडर की कीमतें घटानी पड़ीं। यह INDIA गठबंधन की ताकत है।
12 साल कम हो जाएगी दिल्लीवालों की जिंदगी
दिल्ली को एक नए अध्ययन में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है और यदि इसी स्तर पर प्रदूषण (pollution) बरकरार रहा तो दिल्लीवासियों की जीवन प्रत्याशा 11.9 साल कम हो जाने की आशंका है। शिकागो विश्वविद्यालय (University of Chicago) के ऊर्जा नीति संस्थान द्वारा जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) में दर्शाया गया है कि भारत के 1.3 अरब लोग उन क्षेत्रों में रहते हैं जहां वार्षिक औसत कणीय प्रदूषण स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा से अधिक है।
लालू प्रसाद ने PM मोदी पर निशाना साधा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। लालू (70) ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम लोग मुंबई में नरेन्द्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं ...नरेन्द्र मोदी के नरेटी पकड़े हुए हैं। उन्हें (सत्ता से) हटाना है।'' छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राजद सुप्रीमो ने मुंबई के लिए अपनी उड़ान भरने से पहले संवाददाताओं से बात की।
Apple Event 2023: कंपनी इस दिन लॉन्च करेगी iPhone 15 सीरीज
Apple हर साल की तरह इस साल फिर एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है, इस इवेंट में एपल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस दिन क्या लॉन्च होगा, लेकिन ये साफ है कि 12 सितंबर को ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल में इस बार डायनैमिक आईलैंड का फीचर दिया जाएगा जो मौजूदा आईफोन यानी iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में दिया जाता है।
30 साल बाद कश्मीर में लौटी नाइट लाइफ
धारा 370 हटने के बाद जम्मू- कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं। लगभग 30 साल बाद कश्मीर में जहा जिंदगी फिर सामान्य होने लगी है।वही, नाइट लाइफ लौटने लगी है। घाटी में सामान्य होती स्थिति की झलक देर शाम तक खुल रही दुकानों, रेस्तरां और प्रतिष्ठानों में देखने को मिल रही है। एक समय पर अस्थिर इलाकों में शुमार श्रीनगर के पुराने शहर में भी अब देर रात तक गतिविधियां जारी रहती हैं। इस परिवर्तन से स्थानीय निवासी और व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं।