बहन की डोली उठने से पहले उठी भाइयों की अर्थियां, खुशियों से गूंजता घर पलभर में हुआ सूना
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के हाजीपुर जिले के चांदपुर गांव में एक खुशियों से भरा शादी समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया, जब एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बहन की शादी से पहले ही उसका सगा भाई, चचेरा भाई और एक दोस्त इस दुनिया को अलविदा कह गए।
दही लेने निकले, काल का ग्रास बने
जानकारी के मुताबिक, रात के समय सोनू कुमार (20), अपने चचेरे भाई रंजन कुमार (19) और दोस्त राजीव कुमार (18) के साथ बाइक से निकले थे। वे घर के लिए दही लेने के साथ-साथ पास की पूजा भी देखने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जहां कुछ घंटे पहले तक बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, हाईवे जाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग 122B पर रखकर जाम कर दिया। टायर जलाए गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की। कई घंटे की मशक्कत के बाद परिजन और ग्रामीण मानें, तब जाकर सड़क खाली करवाई गई। इसके बाद तीनों मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। चांदपुर गांव इस हृदयविदारक हादसे के बाद गहरे शोक में डूबा है।