केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? आपका कट्टर ईमानदार मंत्री जेल में मसाज करवा रहा है: BJP

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी  नेता सत्येन्द्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं। जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है। एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं।

गौरव भाटिया ने दिल्ली में कहा कि अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? कट्टर ईमानदार कहा था ना आपने? वे कट्टर ईमानदार मसाज करवा रहे हैं। यह (सत्येंद्र जैन) 5 महीने से जेल में है लेकिन अभी तक इन्हें मंत्रीपद से नहीं हटाया गया है।

वहीं दूसरी तकऱ, आम आदमी पार्टी संजय राउत का बचाव करती नज़र आई। आप का कहना है कि एवेन्यू कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की मेडिकल कंडीशन को देखते हुये उन्हें तमाम ज़रूरी उपचार की इजाज़त दी थी। उसमें एक्यूप्रेशर भी उसमें शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News