BJP कल से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, 13 से 23 मई तक चलेगा अभियान

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 13 मई से 23 मई तक देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी। इस यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हर भारतीय नागरिक तक पहुंचाना है। भाजपा का यह अभियान लोगों को बताने जा रहा है कि कैसे भारत ने अपने नागरिकों को संकट से बचाया और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। इस यात्रा के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता देशभर में यात्रा का नेतृत्व करेंगे, और इसमें आम नागरिकों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।

भाजपा की तिरंगा यात्रा का उद्देश्य

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति के संदेश को फैलाना और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को हर एक नागरिक तक पहुंचाना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जैसे संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेता इस यात्रा के मुख्य आयोजक होंगे। वे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में जनता से मिलकर भारतीय सेना द्वारा किए गए साहसिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को साझा करेंगे। इस तिरंगा यात्रा को विशेष रूप से एक न्यूट्रल बैनर के तहत निकाला जाएगा, जिसका मतलब यह है कि यह यात्रा केवल भाजपा के झंडे के नीचे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगे के नीचे आयोजित की जाएगी। यात्रा में कई सामाजिक संगठन और आम नागरिक भी शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की अहमियत और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

वरिष्ठ नेताओं का नेतृत्व

भा.ज.पा. ने इस यात्रा को और प्रभावी बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। वरिष्ठ नेता खुद यात्रा का नेतृत्व करेंगे और इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनता के बीच प्रमुख रूप से उजागर करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

ऑपरेशन सिंदूर को भाजपा ने एक बड़ी सैन्य उपलब्धि के रूप में देखा है। पार्टी ने इसे भारतीय सेना की राजनीतिक इच्छाशक्ति और साहस की जीत बताया है। भाजपा के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों का अहम योगदान था और सभी पायलट सुरक्षित वापस लौटे हैं। संबित पात्रा ने कहा, “हमारा उद्देश्य पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाना था और ऑपरेशन में हमने 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया। ऑपरेशन के दौरान हम किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाए।’’

ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों का तबाही

संबित पात्रा ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को राफेल विमानों से तबाह किया। इसका उद्देश्य था पाकिस्तान में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से यह साबित हो गया कि पाकिस्तान का कोई भी इलाका भारतीय सेना की पहुंच से बाहर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News