"No Room For Fear, Only Action!", BJP ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक X पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ एक कैप्शन दिया, "No Room For Fear, Only Action!" यानी "अब आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का समय आ गया है, डर के लिए कोई जगह नहीं है।" भाजपा का कहना है कि अब आतंकवादियों की बाकी बची हुई जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान से बदला लेने का संकल्प
𝐍𝐨 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐅𝐨𝐫 𝐅𝐞𝐚𝐫, 𝐎𝐧𝐥𝐲 𝐀𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧! 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से बदला लेने का स्पष्ट संदेश दिया था। हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में एक रैली के दौरान दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद और आतंकियों का सफाया करेगा और पाकिस्तान से पहलगाम में मारे गए 26 लोगों का बदला लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का वक्त आ गया है और भारत अब इसका माकूल जवाब देगा। पहलगाम आतंकी हमला और पाकिस्तानी कनेक्शन 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जांच NIA ने की और पाया कि इस हमले में पाकिस्तान का सीधा कनेक्शन था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना को कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दी और आदेश दिया कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान और आतंकवादियों से बदला लेने का वक्त है। भारत की कड़ी कार्रवाई आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए और उन्हें वापस अपने देश लौटने को कहा। भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात निर्यात भी बंद कर दिया। इसके साथ ही एयरस्पेस को बंद कर दिया और पाकिस्तान के लिए हवाई रास्ते भी बंद कर दिए। जम्मू-कश्मीर में बने डैम को भी बंद कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान को पानी का आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी गई। इसके अलावा भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर जैश-लश्कर के 9 आतंकी ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए।
क्योंकि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है... #OperationSindoor pic.twitter.com/e4Jke6TWwR