भारत-पाक तनाव के बीच BJP की इस दिग्गज नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता नवनीत राणा को कथित तौर पर पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राणा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिंदू शेरनी हनुमान चालीसा पढ़ने वाली थोड़े दिन की मेहमान है और उसे जल्दी उड़ाने वाले हैं। 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से अलग-अलग नंबरों से लगातार इस तरह के धमकी भरे संदेश आ रहे हैं और राणा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पूर्व सांसद राणा को अगस्त 2023 में अमरावती के एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। 

कौन हैं नवनीत?
नवनीत कौर राणा एक पूर्व अभिनेत्री और राजनेता हैं। उनका जन्म मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ, और उनके पिता सेना में अधिकारी थे। उन्होंने राजनीति से पहले तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है। उन्होंने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। साल 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती से लोकसभा चुनाव जीता, जिसमें कांग्रेस और NCP ने समर्थन दिया। 2024 में बीजेपी के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस से हार गईं। वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं।

कौन हैं रवि राणा?
रवि, नवनीत के पति हैं। वह अमरावती के बडनेरा से विधायक हैं। उन्होंने अमरावती कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की। वह 2009, 2014 और 2019 में बडनेरा से विधायक चुने गए। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। नवनीत और रवि की मुलाकात 2009-2011 के बीच बाबा रामदेव के योग शिविर में हुई, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली। रवि और नवनीत दोनों ही अपने बयानों और हिंदूवादी छवि की वजह से चर्चा में रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News