जोधपुरः सुरपुरा बांध में घूमने आए 6 दोस्त, 1 डूबा तो बचाने के लिए 5 पानी में कूदे, 3 की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 06:58 AM (IST)

जोधपुरः राजस्थान में जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में सुरपुरा बांध में डूबने से तीन किशोरों की आज मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया। प्रताप नगर मजदूर कॉलोनी के छह दोस्त सुबह घूमने निकले थे और सुरपुरा बांध पर एक दोस्त पैर फिसलने से बांध में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके चार दोस्त भी बांध में कूद गए। 

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के अनुसार पांच लड़के बांध में कूदे उनमें दो को बचा लिया गया जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत ठीक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के मृतकों की पहचान प्रताप नगर मजदूर कॉलोनी निवासी इब्राहिम (16), नौशाद अली (17) और मोहम्मद इस्माइल (15) के रुप में की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News