झरने में डूबने से इस युवा कलाकार की हुई मौत, ''फैमिली मैन 3'' सीरीज में कर चुका था काम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गुवाहाटी के एक युवा कलाकार रोहित बसफोर का शहर के बाहरी इलाके में एक झरने में डूबने से दुखद निधन हो गया, जो आगामी वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' का हिस्सा थे। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रोहित बसफोर का शव रविवार शाम को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों ने गरभंगा आरक्षित वन के अंदर स्थित एक झरने से बरामद किया। बसफोर उस दिन अपने दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गए थे।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि बसफोर पानी में डूब गए। फिलहाल किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही हमें मौत का सही कारण पता चल पाएगा। हालांकि, बसफोर के परिवार ने उन दोस्तों पर संदेह जताया है जिनके साथ वह झरने पर गए थे। वहीं बसफोर के साथियों ने परिवार के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
रोहित बसफोर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को एक डिजिटल क्रिएटर और मार्शल आर्ट एवं जिमनास्टिक कोच के तौर पर बताया था। उन्होंने 1 जनवरी को अपनी शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि फैमिली मैन 3 के सेट पर। यह एक शानदार अनुभव था और मुझे हमेशा नयी चीजें सीखने में मजा आता है।
बता दें कि वेब सीरीज 'फैमिली मैन' का तीसरा भाग इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है और इसकी बड़े पैमाने पर शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में हुई है। बसफोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। इस दुखद घटना से 'फैमिली मैन 3' की टीम और बसफोर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।