या तो ये बोल्ड सीन करें या फिर फिल्म छोड़ दें... इस फेमस एक्ट्रेस को Amitabh Bachchan के आगे उतारना था टॉप
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की स्क्रीन पर राज करने वालीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने अभिनय और डांस से लोगों के दिलों पर छा गई थीं। उस दौर में उनकी हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता था। उनकी गिनती टॉप की अभिनेत्रियों में होती थी लेकिन एक बार एक फिल्म के दौरान उन्हें ऐसी मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा जहां उन्हें दो टूक कह दिया गया – या तो सीन करो या फिल्म छोड़ दो।
ये मामला है साल 1989 का जब फिल्म 'शनाख्त' बनाई जा रही थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे और इसका निर्देशन कर रहे थे टीनू आनंद। टीनू आनंद पहले भी अमिताभ के साथ कालिया और शहंशाह जैसी फिल्में बना चुके थे।
विवादित सीन की वजह से हुआ टकराव
टीनू आनंद ने खुद इस किस्से को रेडियो नशा पर साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे होते हैं और माधुरी दीक्षित को उन्हें बचाने के लिए सामने आना पड़ता है। इस सीन के दौरान माधुरी को एक बेहद बोल्ड शॉट देना था जिसमें उन्हें अपना ब्लाउज हटाना था और केवल ब्रा में दिखना था।
टीनू आनंद ने बताया, "मैंने फिल्म साइन करने से पहले ही माधुरी को यह सीन पूरी तरह समझा दिया था। मैंने साफ कहा था कि यह सीन कहानी के लिए बेहद जरूरी है।"
माधुरी की झिझक और टीनू का साफ इनकार
लेकिन जब शूटिंग का दिन आया तो माधुरी दीक्षित ने यह सीन करने से मना कर दिया। टीनू आनंद ने बताया, "मैंने पूछा कि अब क्या हुआ? उन्होंने कहा कि वो अब यह सीन नहीं करना चाहतीं। मैंने साफ कह दिया – अगर ऐसा है तो पैकअप करो और फिल्म छोड़ दो।" इस पूरे मामले में जब अमिताभ बच्चन ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की तब भी टीनू अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें आपत्ति थी तो फिल्म साइन करने से पहले बोलना था। अब फिल्म शुरू हो चुकी है मैं इसे अधूरा नहीं छोड़ सकता।"
आखिरकार हुआ समाधान
इस कड़ी बातचीत के बाद माधुरी के पर्सनल असिस्टेंट ने टीनू आनंद से संपर्क किया और बताया कि माधुरी सीन करने के लिए राजी हो गई हैं। इसके बाद यह सीन शूट किया गया और फिल्म आगे बढ़ी।
आसान नहीं होता एक्ट्रेस बनने का सफर
इस घटना से ये साफ होता है कि एक बड़ी एक्ट्रेस का सफर भी संघर्षों और असहज स्थितियों से भरा हो सकता है। माधुरी दीक्षित ने न सिर्फ अपने हुनर से बल्कि अपने प्रोफेशनल रवैये से भी इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाया।