'मम्मी-मम्मी...' चिल्लाती रही बच्ची, Reel के चक्कर में बह गई महिला, देखें घटना का लाइव Video
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मणिकर्णिका घाट पर एक महिला रील बनाते समय भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे के वक्त महिला की छोटी बच्ची चीख-चीखकर अपनी मां को पुकारती रही लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका।
रील बनाते हुए हुआ हादसा
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है जब महिला अपने परिवार के साथ उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर घूमने आई थी। वहां पर वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो (रील) बना रही थी। इस दौरान वह नदी के किनारे पानी में उतर गई। लेकिन भागीरथी नदी का बहाव इतना तेज था कि महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गई।
यह भी पढ़ें: "मैं जा रहा हूं..." टॉयलेट पेपर पर लिखकर छोड़ी नौकरी, वजह कर देगी हैरान!
बच्ची की चीख सुन लोग हुए हैरान
महिला की छोटी बच्ची इस पूरी घटना के दौरान पास ही खड़ी थी। जैसे ही उसकी मां बहना शुरू हुई वह घबराकर जोर-जोर से ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाने लगी। आसपास मौजूद लोग उसकी चीख-पुकार सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला तेज धारा में बह चुकी थी।
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ
अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रशासन ने दी चेतावनी
वहीं इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी या झरनों के पास फोटो या वीडियो बनाते समय विशेष सावधानी बरतें। खासतौर पर भागीरथी जैसी तेज धार वाली नदियों में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है।