दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या कर लाश पर खड़े होकर किया डांस, आरोपी ने खुद बनाया डरावना वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डे्स्क: हैदराबाद से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक बुजुर्ग महिला-जो अपने अकेलेपन में जिंदगी बिता रही थी-उसकी नृशंस हत्या कर दी गई और उसके शव के साथ जो किया गया, वो आपको अंदर तक हिला देगा। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि सिर्फ 17 साल का एक किशोर है, जिसने हत्या के बाद न सिर्फ शव पर डांस किया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और फिर खुद ही रिश्तेदार को भेज दिया।
क्या है पूरी घटना?
यह भयावह घटना 11 अप्रैल की रात हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में हुई। मृतका 70 वर्षीय कमला देवी थीं, जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थीं और बीते कई वर्षों से हैदराबाद के कृष्णा नगर में अकेली रह रही थीं। पति की मृत्यु के बाद वह अपने कुछ दुकानों के किराए से गुजर-बसर कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, कमला देवी का कुछ समय पहले एक 17 साल के लड़के से विवाद हुआ था, जो उन्हीं की एक दुकान में काम करता था। आरोपी लड़का महिला की बातों और व्यवहार से आहत था, और यही उसका हत्या का कथित कारण बताया जा रहा है।
हत्या के बाद शव के साथ की अमानवीय हरकत
11 अप्रैल की रात आरोपी महिला के घर गया और उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। फिर साड़ी से गला घोंटकर उन्हें मार डाला। यही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव पर खड़े होकर डांस किया और इस पूरे कृत्य का वीडियो भी अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। उसके बाद वह घर का ताला लगाकर फरार हो गया।
खुद रिश्तेदार को किया कॉल और भेजा वीडियो
इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब आरोपी ने खुद महिला के रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार को पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उसने आरोपी से वीडियो मंगवाया, तो सच्चाई देखकर उसके होश उड़ गए। उस रिश्तेदार ने फिर यह वीडियो महिला के जानकारों को भेजा, जिन्होंने 14 अप्रैल को पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर बंद था और अंदर से बदबू आ रही थी। ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई, तो कमला देवी का शव वहां पड़ा मिला।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जिस बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया गया है, वह किसी भी सामान्य किशोर के बस की बात नहीं लगती, और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा सकती है।