क्या वायरल गर्ल मोनालिसा को मिल गया है प्यार! आंखों से Reel बना के किया इजहार
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क. वायरल गर्ल मोनालिसा को उनकी खूबसूरत आंखों के लिए जाना जाता है। वह अपनी हर Reel वीडियो में खास ध्यान देती हैं कि उनकी आंखें प्रमुख रूप से हाईलाइट हो। जब पहली बार यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने उन्हें महाकुंभ में स्पॉट किया था, तो उनकी आंखों की वजह से ही वह सुर्खियों में आई थीं। इस वजह से ट्रेंड में बने रहने के लिए वह बॉलीवुड गानों पर Reels बनाती हैं और अपनी आंखों के मूवमेंट पर खास ध्यान देती हैं। हाल ही में मोनालिसा की कुछ Reels Instagram पर वायरल हुई हैं, जिनमें वह गाने पर लिप्सिंग करते हुए अपनी आंखों के आकर्षक एक्सप्रेशन दिखा रही हैं। इनमें से एक वायरल Reel में वह 'पहला नशा' गाने पर लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं और उनके आंखों के हाव-भाव यूजर्स को बेहद आकर्षक लग रहे हैं। वहीं दूसरी Reels में वह कुछ नया करने की कोशिश करती दिख रही हैं।
"साथी प्यार का, मैंने चुन लिया" गाने पर Reels
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उदित नारायण और साधना सरगम का फेमस गाना "साथी प्यार का, मैंने चुन लिया" पर भी एक Reel बनाई है। इस Reel में वह गाने के साथ लिप्सिंग करती हुई एक्टिंग भी करती नजर आ रही हैं। यह गाना 1991 की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया था। मोनालिसा की एक्टिंग और लिप्सिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। "आज दिन चढ़ेया" गाने पर Reels<
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आज दिन चढ़ेया' गाने पर भी लिप्सिंग करते हुए एक Reel शेयर की है। इस Reel में वह पुराने अंदाज में फर्श पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और फिल्टर का भी उपयोग किया है। इस Reel को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा है और यह वीडियो वायरल हो गई। आंखों के एक्सप्रेशन में खास ध्यान
एक और Reel में मोनालिसा सिर्फ अपनी आंखों से एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी 6 तस्वीरों का एक कोलाज डाला है और गाने के साथ उसे एडिट किया है। इस पोस्ट को अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज और 700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।