यहां पानी के लिए चप्पल रखकर लगता है बारी का नंबर, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2016 - 08:47 PM (IST)

नई दिल्ली : देश में कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी का संकट विकट रूप धारण कर चुका है। महाराष्ट्र के लातूर में ट्रेन के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है वहीं मध्य प्रदेश का मंडला जिले का बेरपानी गांव ऐसा गांव है जहां कुएं से पानी भरने के लिए चप्पल रखकर बारी का नंबर लगता है। यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है। गर्मियों में इस कुएं का पानी इतना नीचे चला जाता है कि बच्चों तक को कुएं में उतारना पड़ता है।
 
कुएं को ऊपर से देखें तो केवल पत्थर ही पत्थर नजर आते हैं, ऐसे में पत्थरों के बीच फंसे पानी को बाल्टी से निकालना संभव नहीं है। कुआं 30 फीट गहरा है। इसमें उतरे बच्चों तो चुल्लू में पानी भर-भरकर बाल्टी में डालना पड़ता है। रात से पानी भरने वालों के नंबर लगने शुरू हो जाते हैं। लोग कुएं के पास अपनी चप्पल छोड़ जाते हैं ताकि उनका नंबर लगा रहे। 
 
गांव में है ये इकलौता कुआं
ग्रामीण बताते हैं कि इस गांव में यह इकलौता कुआं है। यहां पानी का संकट सदैव बना रहता है। उधर, प्रशासन कहता है कि कई बार प्रयास किए गए लेकिन इलाके की भौगोलिक स्थिति के कारण पानी का स्तर ऊपर आ ही नहीं पाता।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News