शादी के चंद घंटो बाद ही दूल्हे की दर्दनाक की मौत, दूल्हे की खबर सुनकर दुल्हन भी हुई बेहोश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी के महज 12 घंटे बाद दूल्हे की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिठाई लेने के लिए कार में निकला था। रास्ते में उसकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

मोहल्ला ठाकुरद्वारा के रहने वाले रामसहाय का परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता है। उनके बेटे सतीश की शादी गुरुवार को मीरगंज के संग्रामपुर गांव की स्वाति से हुई थी। शादी के बाद रात में कुछ मेहमानों के लिए मिठाई लाने के लिए सतीश अपने दोस्तों के साथ कार से बाजार जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।

यह हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में बैठे अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई और घर में मातम छा गया। परिवारवाले रो-रोकर बुरा हाल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News